Current affairs quiz in hindi:13 जून 2023-रिजर्व बैंक का नया उप-कार्यालय
1. किसे बीएसएफ के महानिदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पंकज कुमार सिंह
(b) नितिन अग्रवाल
(c) अजय सिन्हा
(d) मोहित अग्निहोत्री
उत्तर1. (b) नितिन अग्रवाल
आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. नितिन 1989 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी है. अग्रवाल वर्तमान में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात थे. गौरतलब है, पंकज कुमार सिंह के 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था.
2. फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 टॉप कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कौन-सा स्थान है?
(a) 15वां
(b) 25वां
(c) 35वां
(d) 45वां
उत्तर2. (d) 45वां
फोर्ब्स द्वारा जारी ग्लोबल 2000 टॉप कंपनियों की लिस्ट में अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आठ स्थानों की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गई है. यह रैंकिंग अभी तक किसी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है. इन कंपनियों की रैंकिंग चार मेट्रिक्स: बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार-मूल्य को आधार बनाकर तैयार की जाती है. अमेरिका की सबसे अब्दी बैंक जेपी मॉर्गन 2011 के बाद पहली बार लिस्ट में टॉप पर है.
3. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दे दिया है?
(a) गुरबचन सिंह रंधावा
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) जीव मिल्खा सिंह
उत्तर3. (a) गुरबचन सिंह रंधावा
गुरबचन सिंह रंधावा ने 18 साल के कार्यकाल के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. रंधावा ने 1962 के एशियाई खेलों में डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने 1964 के ओलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवां स्थान हासिल किया था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में एथलेटिक्स खेलों के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय है.
Current Affairs Hindi One Liners: 12 जून 2023-फ्रेंच ओपन 2023
4. स्पेसएक्स में सबसे कम उम्र का सॉफ्टवेयर डेवलपर कौन बना है?
(a) अभिवन पुरोहित
(b) कैरन क़ाज़ी
(c) एडम क्लार्क
(d) अक्षय सिन्हा
उत्तर4. (b) कैरन क़ाज़ी
14 वर्षीय बांग्लादेशी-अमेरिकी छात्र कैरन क़ाज़ी (Kairan Quazi) स्पेसएक्स में सबसे कम उम्र में नौकरी पाने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर बन गए है. क़ाज़ी ने सांता क्लारा विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है. क़ाज़ी के स्पेसएक्स में शामिल होने की खबर की पुष्टि विश्वविद्यालय ने लिंक्डइन के माध्यम से की है. क़ाज़ी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री हासिल की है.
5. प्रधानमंत्री ने पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन कहां किया?
(a) लखनऊ
(b) अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर5. (c) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र में पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्देश्य पूरे भारत में सिविल सेवा के अधिकारीयों के लिए प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. इस कार्यक्रम की मेजबानी क्षमता निर्माण आयोग (CBC) द्वारा की गई थी.
6. भारत सरकार ने किस राज्य में बागवानी कृषि व्यवसायों को बढ़ावा देने एडीबी के साथ समझौता किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
उत्तर6. (a) हिमाचल प्रदेश
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने बागवानी कृषि व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही कृषि उत्पादकता बढ़ाने, सिंचाई तक पहुंच में सुधार भी किया जायेगा. राज्य के 7 जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में कम से कम 15,000 कृषि परिवारों की आय और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में मदद मिलेगी.
एलन मस्क की अनसुनी कहानी (Biography of Elon Musk in Hindi Jivani)
7. हाल ही में रिजर्व बैंक का उप-कार्यालय किस राज्य में खुला है?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
उत्तर7. (b) नगालैंड
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा में अपना एक उप-कार्यालय खोला है. जिससे पूर्वोत्तर भारत केन्द्रीय बैंक की मौजूदगी और बढ़ेगी. साथ ही केन्द्रीय बैंक ने यह भी घोषणा की है कि ईटानगर में जल्द ही एक और कार्यालय खोला जायेगा. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा ने इस उप-कार्यालय का उद्घाटन किया.