विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है

Rate this post

7 जून, 2019 को पहली बार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) मनाया गया। इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 2018 में खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से अपनाया गया था

विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है
विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है

महतवपूर्ण बिंदु (विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है)

1- 2019 के विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस की थीम ‘खाद्य सुरक्षा सभी का सरोकार’ (Food Safety, Everyone’s Business) है।

2- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सुरक्षित खाद्य मानकों को बनाए रखने के में जागरूकता पैदा करना और खाद्य जनित बीमारियों के कारण होने वाली मौतों को कम करना है।

3- संयुक्त राष्ट्र ने अपनी दो एजेंसियों – खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization- FAO) तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) को दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये नामित किया है।

4- ‘खाद्य सुरक्षा क्यों आवश्यक है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है?’ इस पर चर्चा करने के लिये संयुक्त राष्ट्र ने दिशा-निर्देश विकसित किये हैं। इसके पाँच मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

5- सरकारों को सभी के लिये सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करना चाहिये।

6- कृषि और खाद्य उत्पादन में अच्छी प्रथाओं को अपनाने की आवश्यकता है।

7- व्यापार करने वालों लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि खाद्य पदार्थ सुरक्षित है।

8- सभी उपभोक्ताओं को सुरक्षित, स्वस्थ और पौष्टिक भोजन प्राप्त करने का अधिकार है।

9- खाद्य सुरक्षा एक साझा ज़िम्मेदारी है।

10- ‘सुरक्षित, पौष्टिक और पर्याप्त भोजन’ अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ ही भूख जैसी समस्या को समाप्त कर सकता है।

सरकारी पहलें(विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है) BLOG LINK

  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India-FSSAI) ने राज्यों द्वारा सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराए जाने के प्रयासों के संदर्भ में पहला राज्य खाद्य सुरक्षा इंडेक्स (State Food Safety Index-SFSI) विकसित किया है।
  • इस इंडेक्स के माध्यम से खाद्य सुरक्षा के पाँच मानदंडों पर राज्यों का प्रदर्शन आँका जाएगा। इन श्रेणियों में निम्नलिखित मानदंड शामिल हैं-
    • मानव संसाधन और संस्थागत प्रबंधन
    • कार्यान्वयन, खाद्य जाँच-अवसंरचना और निगरानी
    • प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण
    • उपभोक्ता सशक्तीकरण
  • एक अभिनव और बैट्री से चलने वाले ‘रमन 0’ नामक उपकरण का शुभारंभ भी किया है। यह उपकरण खाद्य तेलों, वसा और घी में की गई मिलावट का एक मिनट से भी कम समय में पता लगाने में सक्षम है।
  • स्कूलों तक खाद्य सुरक्षा का मुद्दा ले जाने के लिये ‘फूड सेफ्टी मैजिक बॉक्स’ नामक नवाचारी समाधान की भी शुरुआत की गई है।
  • स्वयं ही खाने में मिलावट की जाँच करने वाले इस किट में एक मैनुअल और एक उपकरण लगा है।
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, कार्यस्थलों, रक्षा/अर्द्ध सैनिक प्रतिष्ठानों, अस्पतालों और जेलों जैसे 7 परिसरों को ‘ईट राइट कैंपस’ के रूप में घोषित किया है।
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India-FSSAI) ने खाद्य कंपनियों और व्यक्तियों के योगदान को पहचान प्रदान करने के लिये ‘ईट राइट अवार्ड’ की स्थापना की है, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और स्वास्थ्यकर खाद्य विकल्प चुनने में सशक्त बनाया जा सके।
हमने आपको विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है को पूरा बताया है और ये क्वेश्चन आपके बहुत exam में पूछा गया है एस लिए हम आपके exam को नजर में रखते हुए currentaffair कराएँगे 
आपको हर रोज एस ब्लॉग पर आपके विभिन्न exam में पूछे गए प्रश्न और आपके आगामी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न देखने को मिलेंगे और विभिन्न प्रकार की quiz भी देखने को मिलेगी जैसे – इतिहास,भूगोल,विज्ञान,संविधान,पौलिटी इसके साथ साथ ही आपको तजा खबरे कब कहाँ क्यों जैसे प्रश्न भलीभांति देखने को मिलेंगे जो आपके लिए काफी हेल्प करेंगे

FAQ

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2023 थीम-

इस वर्ष यानी 2023 की थीम तय की गई है ”खाना मानक जीवन बचाते हैं’ (food standard saves life).” इस थीम का उद्देश्य खाने के लिए तय मानकों के महत्व को बताना है. इससे पहले फूड सेफ्टी डे की थीम सेफ फूड बेटर हेल्थ थी.

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2022: थीम-

विश्व खाद्य सुरक्षा 2023 की थीम

इस साल यानी 2023 में इसकी थीम है ‘खाद्य मानक जीवन बचाते हैं (Food standards save lives)‘। इस थीम के जरिए लोगों को खाने के लिए तय मानकों का महत्व समझाना है। पिछले साल यानी कि साल 2022 में इसकी थीम थी ‘सेफ फूड बेटर हेल्थ’।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा दिवस-
इसके बाद इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र की दूसरी समिति के समक्ष रखा गया, जिसे महासभा (UNGA) ने अपना लिया और 20 दिसंबर 2018 को हर साल 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाने की घोषणा की गई।
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है-
हर साल 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाने की घोषणा की गई

Author - Er. VIPIN BAGHEL Hi! I`m an authtor of this blog. Read our post - be in trend!

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है”

  1. Pingback: J&K में लैवेंडर राजधानी महोत्सव (Lavender Festival) शुरू हुआ » Currentaffairhindi
  2. Pingback: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ येलो स्टार से सम्मानित किया गया » Currentaffa

Leave a Comment

मिथुन चक्रवर्ती के लड़के ने खोली मिथुन की पोल एक ही हॉस्पिटल में 12 नर्स एक साथ प्रेग्नेंट Word Blood Donor Day